" alt="" aria-hidden="true" />
नईदिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरससे लोग बचे रहें इसके लिए 21 दिनों का लॉकडाउन देशभर में किया गया है। लेकिन इस दौरान जरूरी सामान के लिए इंतजाम तो करना होगा। सरकार ने भी खाने-पीने, मेडिकल संबंधित चीजों को खुले रखने के आदेश दिए हैंऐसे में उन जगहों पर जाते हुए लोग कैसे समझदारी दिखा रहे देखिए 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित होने के बाद पीएम मोदी का भाषण खत्म होने से पहले ही लोगों ने दुकानों पर भीड़ लगा दी थी। इससे पीएम नाराज भी थे, उन्होंने साफ किया था कि जरूरी चीजों की दुकानें बंद नहीं होगी। अब लोग सामान खरीदते हुए जैसी समझदारी दिखा रहे, उससे बाकियों कोसीखने की जरूरत फरीदाबाद:शॉपिंग में सोशल डिस्टेंसिंग देश में 21 दिन लॉकडाउन के पहले दिन लोग जरूर सामान लेने के लिए घर पर निकले, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का सबक इस दौरान वह नहीं भूले। फरीबाद की एक दुकान में लोग कुछ इस तरह कोरोना के सुरक्षा घेरे में शॉपिंग करते नजर आए। पूजा लेट होगी चलेगा, लाइन नहीं मार्केट में गुजरात के लोगों की सोशल डिस्टैंसिंग । सोशल डिस्टैंसिंग के लिए यहफॉर्मयुला अपना रहे हैं लोग। जरूरी सामान खरीदने के लिए एक मीटर से ज्यादा की दूरी पर सर्कल बनाकर नंबर डाल दिए गए हैं। लोग दूर-दूर खड़े हो रहे हैं जिससे कोरोना वायरसको फैलने से रोका जा सके। __ दूध चाहिए? लाइन में आइए दिल्ली के द्वारका की तस्वरी। मदर डेयरी की सुबह की तस्वीर। यहां भी लोगों ने दूर-दूर खड़े __ होकर दूध लिया। तोड़ेंगे: गुजरात की तस्वीर। सामने दुकान पर पूजा का सामान दिख रहा है। भगवान को पूजा थोड़ी लेट होगी तो चलेगा लेकिन लाइन तोड़ सामान नहीं लेंगे, आखिर जान का जो सवाल है। _रूल तोड़ने वालों पर भी नियम लागूः जम्मू कश्मीर में ये लोग लॉकडाउन के बावजूद घूमते मिले। लेकिन इनके लिए भी पुलिस ने अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की है।